मटर का हलवा कैसे बनाते है?||Green peas halwa recipe||
मटर का सीजन चल रहा है तो मैं सोची, क्यों न मटर से कुछ स्पेशल बनाया जाए? इसीलिए आज मैं आपके लिए बहुत ही अच्छा और पौस्टिकता से भरपूर रेसिपी ले कर आयी हूँ |
आज मैं आपको बताने वाली हूँ कि मटर का हलवा कैसे बनाया जाता है और इसे बनाना कितना आसान है….. मटर के हलवे को आप अपने बच्चे या बूढ़े को भी दे सकते है | ये सबके लिए बहुत ही फायदेमंद डिश है |
मटर का हलवा बनाने में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट लगता है और ये बन कर तैयार हो जाती है | तो चलिए इसे बनाना स्टार्ट करते है…. इसे बनाने के लिए हमें चाहिए…..
हलवा बनाने की सामग्री:-
- मटर के दाने(Pea) – 500 ग्राम
- घी(Ghee)- 2-3 चम्मच
- दूध(Milk)- 500 ग्राम
- चीनी(Sugar)- 150 ग्राम
- किशमिश(Raisin)- 8-10
- बादाम(Almond)-8-10 कटा हुआ
- नारियल बुरादा(Coconut powder)-1/4 कप
- काजू(Cashew)-8-10 कटा हुआ
- मावा(Khoa) – 1/2 कप
- इलाइची पाउडर(cardamom powder)-1/2 चम्मच
हलवा बनाने की विधि ।
- सबसे पहले मटर को ले ले और उसे अच्छे से धो कर छान ले |
2. अब मिक्सर में मटर को डाले और थोड़ा सा दूध डालकर उसे दरदरा पीस ले |
Read:-राजभोग कैसे बनाते है? |Rajbhog recipe| kesar ke rasgulle| Step by Step photo
3. अब हमारी मटर पीसकर कर कुछ ऐसी हो जाएगी |
4. अब गैस को ऑन करके उसपे कढ़ाई रखे और उसमे घी डाले |
5. जब घी गरम हो जाये तो पीसी हुई मटर डाल दे और उसे 5-7 मिंनट तक भुने |
और भी मजेदार रेसिपी के लिए [CLICK HERE]
6. फिर उसमे 1 चम्मच और घी डाल दे और उसका पानी सूखने तक (8-10 मिनट) भूनते रहे |
7. फिर उसमे चीनी डाल दे और बाकी का बचा हुआ दूध डाल दे और उसे 4-5 मिनट तक पकाये |
8. अब उसमे किशमिश, काजू, बादाम, और नारियल डाल दे और उसे मिलाये |
9. फिर उसमे मावा(Khoa) डालकर 2-3 मिंनट तक पका ले ।
10. फिर उसमे इलाइची पाउडर डालकर अच्छे से मिला ले और गैस बंद कर दे ।
11. अब उसे किसी सर्विंग कटोरे में निकाल ले और हमारी मटर का हलवा बनकर तैयार है |
सुझाव: –
- मटर को अच्छे से भुने |
- इसमें दूध डालने से इसका टेस्ट बिलकुल ही बदल जाता है |
- मटर के पेस्ट को भुनाते समेत उसे हमेशा चलाते रहे और धीमी आंच पे भुने |
मुझे विश्वास है कि आपको ये रेसिपी पसंद आयी होगी | अगर इस रेसिपी से जुड़ी आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | और अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते है जो कि मैंने अभी तक नहीं लिखा है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और मैं अपने अगले पोस्ट में उस रेसिपी को बता दूंगी |
You Also May Like:-
- बिना फुलाए हुए मूंग दाल से हलवा कैसे बनाये?
- झटपट शाही पनीर खीर कैसे बनाये?
- चावल की खीर बनाने की सबसे आसान विधि !
- घर में फिरनी बनाने कीआसान विधि
- नवरात्री स्पेशल आसान तरीके से साबूदाना खीर बनाने की विधि