घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo

घर में फिरनी बनाने की आसान विधि ||Phirni Sweet recipe||

फिरनी को दूध और चावल से बनाया जाता है | तो अभी आप सोच रहे होंगे की ऐसे तो खीर बनायीं जाती है, लेकिन खीर और फिरनी में ज्यादा फर्क नहीं होता है | खीर में हम चावल को इसे ही डालकर पकाते है, लेकिन फिरनी में हम चावल को पीसकर बनाते है और इसमें हम ढेर सारा खोया और ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल करते है, जिससे की ये बहुत टेस्टी लगता है |

फिरनी को आप अपने घर के पूजा में, पार्टी में या फिर बर्थडे पार्टी में भी बना सकते है | ये खासकर बच्चो को बहुत पसंद आती है |  फिरनी को बनाने में 15-20 मिनट लगता है और ये बन कर तैयार हो जाती है | तो चलिए देखते है कि फिरनी कैसे बनाया जाता है और इसे बनाने के लिए हमें किन किन चिझोन कि जरुरत है….

सामग्री :-

  • दूध(milk) – 4 कप (250ML)
  • चावल(rice) – 4 चम्मच
  • चीनी(sugar) – 5 चम्मच
  • खोया(khoya) – 1\4 कप
  • इलाइची पाउडर(cardamom paudar) – 1\2 चम्मच
  • केसर(saffron)- 1 चम्मच
  • पिस्ता(Pistachios) – 1\4 कप (कटा हुआ)
  • बादाम(Almond) – 1\4 कप (कटा हुआ)
  • गुलाब जल(rose water) – 2 चम्मच

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 1

फिरनी रेसिपी बनाने की विधि ।

  1. सबसे पहले चावल को अच्छे से धोले उसके बाद 1 घंटे के लिए भिगो के रख दे ।

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 3

2. फिर उसे पीस कर उसका पेस्ट बना ले |

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 5

3.अब गैस पे एक बड़ा सा पैन रखे और और उसमे दूध उबालने के लिए रख दे |

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 7

4. जब जब दूध थोड़ा सा गरम हो जाये तो एक कटोरे में थोड़ा सा दूध ले कर केशर डाल दे |

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 9

5. अब उसमे बादाम ,पिस्ता और इलाइची पाउडर डाल कर मिला ले |

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 11

6. जब दूध में उबाल आ जाये तो उसमे पीसी हुई चावल को डाल दे और उसे चलते रहे | ताकि उसमे गिल्टी ना बने |

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 13

7.  8-10 मिनट तक पकने के बाद वो थोड़ी गाढ़ी होने लगेगी |

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 15

8. फिर उसमे खोया और केसर वाले दूध को डाल कर मिला ले ।

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 17

9. उसके बाद 5 मिंनट तक चलते हुए पक्का ले ।

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 19

10. उसके बाद उसमे चीनी और गुलाब जल डाल कर थोड़ी देर पका ले |

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 21

11. और हमारी फिरनी लगभग बन कर तैयार है | उसे गरमा गरम किसी सर्विंग बॉउल में निकाल ले |फिर ऊपर थोड़ा सा ड्राई फ्रूट से गार्निश कर दे |

घर में फिरनी बनाने की विधि || Phirni Sweet recipe || Step By Step With Photo Step 23

और हमारी मजेदार फिरनी बनकर तैयार है | इसे गरमा गरम खाये और खिलाये |

महत्वपूर्ण सुझाव:-

  • चावल को फूलने के बाद ही पिसे |
  • दूध में पीसी हुई चावल डालने उसे हमेशा चलाते हुए पकाये |

You may Like These:-

  1. झटपट शाही पनीर खीर कैसे बनाये?
  2. चावल की खीर बनाने की सबसे आसान विधि ! 
  3. सेब का खीर कैसे बनाते है? 
  4. मटर का हलवा कैसे बनाते है?
Photo credit:- Neha ji.

Summary
recipe image
Recipe Name
Phirni Recipe
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 12 Review(s)