बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि!

बीसी बेले भात कर्नाकट की फेमस रेसिपी है | ये देखने में हमारी नार्थ इंडिया के “खिचड़ी” जैसी होती है | लेकिंन इसका टेस्ट खिचड़ी से थोड़ा हट कर होती है |इसमें हम चावल, तूर दाल, सब्जियां और रंग बिरंगी मशालों से बनाते है | और इसमें सबसे महत्वपूर्ण हींग होता है जो की खाने में चार-चाँद लगता है | बीसी बेले भात देखने में खिचड़ी के जैसा ही होता है लेकिंग इसमें हम करी पत्ता, और इमली का पानी का भी इस्तेमाल करते है | इस पोस्ट में मैंने स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ रेसिपी बताई है जिससे की आप इसे देख कर बना सकते है | तो चलिए देखते है की बीसी भले भात कैसे बनाया जाता है? |Bisi Bele Bath Recipe| और इसे बनाने के लिए हमें किन किन चिझोन की जरुरत है….

सामग्री:-

  • चावल(rice) – 1 कप
  • तूर दाल(Toor daal) – 1/2 आधा कप
  • बीन्स(Beans)- 5 पीस
  • मटर(green peas)- (आधा कप)
  • गाजर(Carrot) – 4 पीस
  • लौकी(bottle gourd)- 1 कप
  • मूंगफली(Peanuts) – 20 ग्राम
  • घी(Ghee)- 5 चम्मच
  • लौंग(Cloves)- 4 पीस
  • दालचीनी(Cinnamon)- एक टुकड़ा
  • इलायची(Cardamom)- 4 पीस
  • करी पत्ते(Curry Leaf)- 6 – 7 पीस
  • प्याज(chopped Onion)- 8-10
  • शिमला मिर्च(Capsicum)- 1 कप
  • टमाटर(Tomato)- 1/2 कप
  • बीसी बेले बाथ पाउडर(bisi bhale bath powder)- 50 ग्राम
  • गुड़(Jaggery) – 1 छोटा टुकड़ा
  • नारियल पाउडर (Coconut Powder)-1/2 कप
  • इमली का रस(Tamarind juice)- 5 चम्मच
  • धनिया के पत्ता(Coriander Leaf)
  • नमक(Salt)- स्वाद अनुसार

बीसी बेले बाथ रेसिपी बनाने की विधि ।

  1. सबसे पहले एक बड़ा सा बर्तन में चावल और टूर दाल को ले ले और उसे अच्छे से धोये |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 1

READ:-ज़ीरा राइस  कैसे बनाते है? How to make Jeera rice? Step-By-Stap

2. फिर उसे कुकर में डाल दे |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 3

3. और उसके बाद बाद उसमे सारी सब्जियां (बीन्स, गाजर, लौकी, मटर और मूंगफली) और स्वादानुसार नमक डाल दे |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 5

4. फिर उसमे 3 ग्लास पानी डाल दे और उसे 2-3 सिटी लगने तक पकाये |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 7

5. अब किसी दूसरे पैन में घी को ले ले और उसे गर्म करे |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 9

6. फिर उसमे दालचीनी, इलायची, लौंग और प्याज को डाल दे, और उसे थोड़ी देर तक भुने |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 11

7. उसके बाद उसमे करी पत्ते डाल दे |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 13

8.अब उसमे शिमला मिर्च और टमाटर को डाल दे और उसे थोड़ी देर तक पकाये |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 15

9. अब कुकर का ढक्कन खोले और उसमे बीसी बेले भात को डाल दे, और कुकर को फिर से गैस पे चढ़ा दे |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 17

10. फिर उसमे में पकी हुई सब्जी को डाल दे, और उसे मिलाये |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 19

11. अब उसमे गुड़, इमली का रस और सूखा नारियल डाल डाल दे और मिलाये और उसे 5 मिनट तक पकाये |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 21

12. और आप देख सकते है कि हमारी बीसी बेले भात लगभग बनकर तैयार हो गयी है |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 23

13. फिर उसमे थोड़ा सा घी और धनिया पत्ता डालकर और गैस को बंद कर दे |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 25

14. अब उसे आप किसी भी सर्विंग बोल में निकाल ले और उसे आप चाहे तो थोड़ी सी काजू और नमकीन से सजा सकते है |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 27

और आप देख सकते है हमारी बीसी बेले भात बन कर तैयार हो गयी है और ये देखने में भी कितनी अच्छी लग रही है |

बीसी बेले भात बनाने की आसान विधि Healthy Bisi Bele Bath Recipe in Hindi with photo Step 29

सुझाव:-

  • बीसी बेले भात में आप अपने किसी भी मनपसंद कि सब्जियों को डाल सकते है |
  • हमने प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर को इसलिए अलग से पकाया है क्योंकि ये जल्दी पक जाती है |
  • इसको मैंने लास्ट में थोड़ा सा नमकीन चिझो से सजाया है | ऐसे करने से
  • आपके खाने का सवाद और बढ़ जाता है | लेकिन इसे आप तभी डाले जब आपको खाना हो |

You May Like These:-

  1.  समा चावल खिचड़ी रेसिपी 
  2. 2021 की साबूदाना खिचड़ी बनाने की सबसे आसान विधि!! 
  3. घर पर वेन पोंगल कैसे बनाये? (हिंदी में)
  4. टोमेटो राइस कैसे बनाते है?

 

Summary
recipe image
Recipe Name
Bisi Bele Bath Recipe
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 11 Review(s)