[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo

15 में मिनट क्रिस्पी आलू रेसिपी बनायें |

क्रिस्पी आलू चिप्स, Homemade chips, potato chips recipe, आलू चिप्स रेसिपी

 

बारिश का मौसम आ रहा है और ऐसे में चाय और स्नैक्स बहुत खाने का मन होता है। पर बनाने का मन नहीं करता है। इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए कुछ इंस्टेंट स्नैक्स रेसिपी ले कर आई हूँ। जी हां, आज आलू से क्रिस्पी आलू चिप्स (Aaloo chips recipe Step By Step) बनाएंगे। इसके लिए आपको बहुत हीं कम समय चाहिए और चिप्स को धूप में सुखाने का झंझट भी नहीं है।

और हां, इसे बनाने में आपको सिर्फ 3 चीजों की जरुरत होगी जो कि आपके घर पे आसानी से मिल जाएगी। इसे हम बहुत हीं कम तेल में बनाने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं ….

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 1

क्रिस्पी आलू चिप्स को बनाने की सामग्री:-

  • आलू: 2
  • पानी: 2 कप
  • सोडा: 1/5 चम्मच (1 चुटकी)
  • नमक: 1/2 चम्मच
  • तेल : 50 ग्राम

आप पढ़ रहे हैं सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स आपको ये भी पसंद आये 1. 5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ 2. ताजा फलों के रंग बिरंगी आइसक्रीम

क्रिस्पी आलू चिप्स को बनाने की विधि: –

  1. सबसे पहले आलू का छिलका उतार लें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 3

2.I.  और उसे पतला पतला काट लें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 5

2.II. अगर आपके पास चिप्स काटने वाली मशीन है तो आप उससे भी काट सकते हैं ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 7

3. फिर उसे पानी में डाल दें और उसे अच्छे से पानी में डुबो दें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 9

4. फिर गैस पर कढ़ाई में पानी रख दें और उसमे थोड़ा सोडा और नमक डालें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 11

5. जब पानी में उबाल आने लगे तो कटे हुए आलू को डाल दें और उसे 2 मिनट तक उबालें।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 13

6. फिर उसे निकाल लें और उसे ठंढे पानी से धो लें।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 15

7. फिर उसे टिसू पेपर पे डाल दें ताकि उसका पानी अच्छे से सोख ले।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 17

8. अब पैन में तेल डालें और उसे गरम लें फिर मध्यम आंच पे चिप्स को डाल कर उसे फ्राई करें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 19

9. 2-3 मिनट फ्राई करने के बाद ये कुछ ऐसा सुनहरा हो जायेगा, वैसे हीं सारे चिप्स को फ्राई कर लें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 21

10. और आपका चिप्स बनकर तैयार है।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 23

आलू चिप्स फ्राई होने के बाद इसमें आप चाहे तो अपने पसंद का मशाले भी मिला सकते हैं । मुझे सादा पसंद है इसलिए मैंने नहीं मिलाया है।

मुझे विश्वास है आपको ये रेसिपी पसंद आयी होगी। अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते हैं जिसे मैंने अभी तक नहीं बताया है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । अभी के लिए BE HAPPY!! 🙂

You may like these too:- 

  1. नाचो चिप्स के साथ पनीर का सॉस कैसे बनाये? 
  2. 5 मिनट में बनाने वाली आसान ब्रेड स्नैक्स रेसिपी 
  3. ब्रेड से बनाये जाने वाली टॉप 21रेसिपी 
  4. बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है?