क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo

Potato Rings Chips recipe

Chips, Snacks, Rings, Crispy

 

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे हम अनेकों तरह की सब्जियां, स्नैक्स, और यहाँ तक कि मिठाइयां भी बनायीं जाती है। ऐसे ही आज मैं आपके लिए एक आलू स्नैक्स रेसिपी ले कर आई हूँ जिसका नाम है POTATO RINGS ये खाने में बहुत मजेदार लगता है और इसे आप सॉस या किसी भी चटनी के साथ खा सकते हैं ।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 1

POTATO RINGS सभी को बहुत पसंद आता है खासकर बच्चों को खूब पसंद आता है। इस POTATO RINGS को आप 20-30 मिनट में बना सकते हैं तो चलिए फटाफट रेसिपी शुरू करते हैं

नोट:- जब आपको खाना हो तभी इसे बनाये, क्योंकि बाद में ये मुलायम हो जाती है।

POTATO RINGS बनाने की सामग्री:-

  • उबला हुआ आलू : 4
  • कर्ण फ्लोर/सूजी पाउडर : 1/2 कप
  • नमक: 1/2 चम्मच
  • टेस्टिंग नमक: 1/2 चम्मच
  • जीरा पाउडर: 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच
  • तेल: छानने के लिए

आप पढ़ रहे हैं क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स चिप्स इन हिंदी आपको ये भी पसंद आये 1. पान आइसक्रीम कैसे बनाते है? 2. 5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ

POTATO RINGS बनाने की विधि:- 

  1. सबसे पहले आलू को छील कर उसका अच्छे से मिस (पेस्ट) लें ।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 3

2. फिर उसमे कर्ण फ्लोर, नमक, टेस्टिंग नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डाल लें

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 5

3. अब सबको अच्छे से मिलाये। मिलने के बाद ये कुछ ऐसी हो जाएगी

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 7क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 9

4. अब फर्श पे थोड़ा तेल डाल लें और उसे अच्छे से फैला दें।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 11

5. फिर आलू के आटे में से थोड़ा लें और उसे उँगलियों से फैलाये।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 13

6. ये लगभग हो गया है, ज्यादा पतला नहीं करना है हमे…

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 15

7. फिर किसी कोन से या फिर उस साइज़ के किसी ढक्कन से काट देंगे।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 17

8. फिर उसके छोटे वाले कोन से उसके ठीक बीच में काटेंगे।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 19

9. जिससे कि ये गोल होल हो जाये , हमें रिंग्स के लिए बीच वाला भाग चाहिए जो कि निकल गया है।

 

10. मध्यम ताप में तेल गरम करें और उसमे रिंग्स को डाल दें।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 21

11. 2-3 सेकंड में रिंग्स ऊपर तैरने लगेंगी, उसे मध्यम आंच पे आराम से गोल्डन कलर आने तक पकाएं ।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 23

12. और ये लगभग बन कर तैयार हो गयी है, इसे अब हम निकाल लेंगें

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 25

और ये फाइनली बनकर तैयार है।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 27

अगर मैं आपको ये तोड़कर दिखाऊँ तो आप देख सकते हैं ये कितना क्रिस्पी लग रहा है।

क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स (चिप्स) इन हिंदी || Potato Rings Chips recipe step by step with Photo Step 29

तो आप इस POTATO RINGS को घर पर जरूर ट्राई करें और आपको कोई डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । इसके अलावा अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप उसे भी पूछ सकते हैं । तो आनंद लें …

 

You May Like These:-

  1. [New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स 
  2. नाचो चिप्स के साथ पनीर का सॉस कैसे बनाये? 
  3. 5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ
  4. Top 31 Chips Recipes In Hindi ठंडी के दिनों में शाम का स्नैक्स बनाने का सबसे आसान तरीका