आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo

आलू से बना चटपटा नास्ता (Patato Cheese ball)

आपने आलू से बहुत सारे तरीके की सब्जियां, पराठा, चिप्स, पकौड़े आदि खाये होंगे ,पर आज मैं आपके लिए कुछ आलू से बनाने वाली कुछ नयी मजेदार रेसिपी लेकर आयी हूँ | जी हां, आज मैं आपको पोटैटो चीज़ बॉल्स बनाना बताउंगी | ये खाने में बहुत मजेदार होता है और इसे जब आप खयेगें तो थोड़ा अलग ही मजा आएगा, क्योंकि इसे खाते समय आपको क्रिस्पी, मुलायम और चटपटा तीनो का मज़ा आएगा।
पोटैटो चीज़ बॉल्स को बनाना ज्यादा टफ नहीं है और इसे आप लगभग 25 मिनट में बना सकते है | अगर इसी चीज़ बॉल्स को आप बाहर होटल में खाएंगे तो आपको 250-300 रुपये तक लग जायेगा, लेकिन अगर आप इसे घर पे बनाएंगे तो 100 रुपये में ही सब लोग के लिए बना सकते है |
इसे ज्यादातर लोग नास्ते में शाम को होना पसंद करते है |

चीज़ बॉल के लिए सामग्री:-

  • आलू: 2
  • धनिया पत्ता: 1/2 कप
  •  दरदरा सूखा मिर्च (चिली फ्लेक्स): 1 चम्मच
  • नमक: 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
  • अदरक लहसुन पेस्ट: 1 चम्मच
  • चीज़ बारीक़: 1/2 कप (आप उसी चीज़ को बारीक़ भी कर सकते हाउ और उसी में से छोटा छोटा टुकड़ा काट सकते है )
  • चीज़ (टुकड़ा): 5-6
  • मैदा: 3 चम्मच
  • ब्रेड छुड़ा: 1/2 चम्मच
  • तेल: तलने के लिए

बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले आलू को धो कर छील ले और इसे छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 1

2. अब उसे 10 मिनट तक उबाल ले(और वो अच्छे से नहीं पके तो थोड़ी देर और उबालें) |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 3

3. फिर उसे छान ले और उसे अच्छी तरह से मिस ले |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 5

4. फिर उसमें धनिया पत्ता, दरदरा कुछ लाल मिर्च, नमक, काली मिर्च पाउडर और अदरक लहसुन पेस्ट डाल दे |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 7

5. फिर उसमे बारीक़ की हुई चीज़ को डाल दे और इसे अच्छे से मिला दे |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 9

6. फिर उसमेसे थोड़ा मसालेऔर उसके बीच में चीज़ का एक टुकड़ा रखकर उसे बंद कर दे |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 11

7. फिर उसे अच्छे से गोल कर ले और किसी प्लेट में रख दे, और ऐसे ही साड़ी बॉल्स बना कर तैयार कर ले |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 13

8. अब किसी दूसरे कटोरे में मैदा ले और उसमे थोड़ा सा पानी डालकर उसका पतला घोल तैयार करे |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 15

9. यहाँ पे आप देख सकते है, कुछ ऐसे घोल बनाना है |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 17

10. अब आलू ले बॉल को उसमे डुबोये और फिर उसमेसे निकालकर ब्रेड के चादर में लपेट दे |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 19

11. फिर तेल को गरम होने के लिए रख दे और जब वो माधयम आंच पे गरम हो जाये तो एक एक करके चीज़ बॉल्स को डाल दे |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 21

12. मध्यम आंच पे 4-5 मिनट में ये गोल्डन कलर की हो जाएगी फिर इसे निकाल ले |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 23

और ये पोटैटो चीज़ बॉल्स बनकर तैयार है | अगर मैं आपको इसे तोड़कर दिखाऊ तो आप देख सकते है ये कितना चिज्जी दिखा रहा है |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 25

इस पोटैटो चीज़ बॉल्स को आप सॉस या म्योनीज के साथ एन्जॉय कर सकते है |

आलू से बनाये ये चटपटा और शानदार नास्ता || Patato Cheese ball recipe step by step with photo Step 27

मुझे विश्वास है की आपको ये रेसिपी पसंद आयी होगी, अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते है जो कि  मैंने अभी तक नहीं बताया है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है |

You must read these:-

  1. 5 मिनट में बनाने वाली आसान ब्रेड स्नैक्स रेसिपी 
  2. ब्रेड से बनाये जाने वाली टॉप 21रेसिपी 
  3. Lockdown में इस तरह आसानी से सीखिए इमरती बनाना |