खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि फोटो के साथ !! Homemade Garam Masala Powder in Hindi with Photo

खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि

Homemade Garam Masala Powder in Hindi, Garam Mashala recipe, Garam mashala banane ki aashan vidhi 

जैसा हम सब को पता है की गरम मसाला हमारे खाने का स्वाद बढ़ता है | इसे में अगर हमें घर पे गरम मशाला बनाने आ जाए तो कितना अच्छा होगा | अगर आप गरम मशाला को घर पे बनाते है इसका टेस्ट बाजार के गरम मसाला से बलकुल अलग और अच्छा होता है, क्योंकि इसमें हम कोई केमिकल नहीं डालते है | इस गरम मशाले को आप सिर्फ शब्जी में ही नहीं बल्कि मीट, चिकन, शब्जी और कोई और रेसिपी में भी डाल सकते है | तो आज हम देखेंगे की गरम मशाला कैसे बनाते है ? इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे आप चाहे तो बहुत दिनों तक स्टोर भी करके रख सकते है | बस इसे पानी से नहीं भीगने दे और बरसात से बचाये |

सामग्री:-

  • जीरा(Cumin)- 20 ग्राम
  • सौंफ(Fennel): 20 ग्राम
  • धनिया(Coriander seeds): 20 ग्राम
  • काली मिर्च(Black paper)- 2 टेबल स्पून
  • छोटी इलाइची: 8-10
  • बड़ी इलायची(Black cardamom)-  4
  • दालचीनी(Cinnamon)- 8 से 10 टुकड़े (1 इंच)
  • जावित्री(Nutmeg)- 10 ग्राम (2 टेबल स्पून)
  • लौंग(Clove)- 10 ग्राम (2 टेबल स्पून)
  • जायफल(Nutmeg)- 2 टुकड़े
  • तेजपत्ता (Bay Leaf)- 6-8

आप पढ़ रहे है घर पर खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि आप चाहे तो घर पर छोला मशाला पाउडर कैसे बनाये? पढ़ सकते है |

गरम मशाला बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले गैस पे पैन या कढ़ाई रखे और गरम होने पे उसमे जीरा को डालदे और धीमी आंच पे चलते हुए लगभग 2 मिनट तक उसे गरम करे |

खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि फोटो के साथ !! Homemade Garam Masala Powder in Hindi with Photo Step 1

READ: फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि? How to make homemade french fries? Step-By-Step Photo

2. फिर वैसे ही सौंफ को भी भून ले |

खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि फोटो के साथ !! Homemade Garam Masala Powder in Hindi with Photo Step 3

3. और फिर धनिये को भी भून ले (मशाले भून जाने पे वो बहुत ही खुशबूदार महकती है)

खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि फोटो के साथ !! Homemade Garam Masala Powder in Hindi with Photo Step 5

4. फिर लॉन्ग, काली मिर्च, छोटी इलाइची, बड़ी इलाइची, जावित्री, लॉन्ग, दालचीनी और जायफल को पैन में डाल दे और उसे भी एकदम धीमी आंच पे भुने |

खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि फोटो के साथ !! Homemade Garam Masala Powder in Hindi with Photo Step 7

5. फिर तेजपत्ते को भी गरम कर ले |

खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि फोटो के साथ !! Homemade Garam Masala Powder in Hindi with Photo Step 9

6. और सरे भुने हुए मशालों को मिक्सी जार में डालकर उसे पीस ले, और फिर उसे छननी से छान ले |

खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि फोटो के साथ !! Homemade Garam Masala Powder in Hindi with Photo Step 11

7. और फिर उसे किसी डिब्बे में रख दे | और हमारी गरम मशाला बनकर तैयार हो गयी |

खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि फोटो के साथ !! Homemade Garam Masala Powder in Hindi with Photo Step 13

सुझाव:-

  • मशालों को भुनाते टाइम हमेशा चलाये |
  • जीरा या सौंफ को भूनते टाइम गरम होने पे थोड़ा छटकती है |
  • मशालों को पीसने के बाद उसे छननी से जरूर छाने |

मुझे विस्वास है की आपको में गरम मशाला बनाने की आसान और अच्छा लगा होगा |अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

Photo credit goes to Hebbar ji.

You Also May Like:- 

  1. चिकन 65 बनाने की विधि!!
  2. वेजिटेबल मंचूरियन कैसे बनाते है?
  3. सबसे आसान तरीके से आलू की सब्जी बनाने की नयी विधि |
  4. गोभी और आलू की सब्जी कैसे बनाते है?
Summary
recipe image
Recipe Name
खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि
Author Name
Published On
Preparation Time
Total Time
Average Rating
3.51star1star1star1stargray Based on 8 Review(s)
REVIEW OVERVIEW
खुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि
garam-masala-powderखुशबूदार गरम मसाला बनाने की विधि Homemade Garam Masala Powder in Hindi, Garam Mashala recipe, Garam mashala banane ki aashan vidhi  जैसा हम सब को पता है की गरम मसाला हमारे खाने का स्वाद बढ़ता है | इसे में अगर हमें घर पे गरम मशाला बनाने...