रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी

सीख कबाब इंडिया की पसंदिता रेसिपीओं में से एक है |इसे मुगलों के जमाने से बनाया जाता आ रहा  है | इसे खासकर मुस्लिम लोग बहुत पसंद करते हैं | सीख कबाब को चिकन और मटन दोनों के साथ बनाया जाता है| इसमें हम ढेर सारे खुशबूदार मसाले का इस्तेमाल करते हैं| इसीलिए इसका टेस्ट बहुत ही लजीज और स्पाइसी होता है | इसे आप शाम को स्नेक के रूप में भी खा सकते हैं | कबाब आप धनिए की चटनी,  पुदीने की चटनी या फिर केचप के साथ कर सकते हैं |

 आज मैं आपको सीख कबाब को चिकन से बना कर दिखाऊंगी आप चाहे तो इसे चिकन और मटन दोनों मिक्स करके बना सकते हैं या फिर सिर्फ मटन से भी कबाब बना सकते हैं| तो चलिए सी कबाब बनाना स्टार्ट करते हैं | इसे बनाने के लिए हमें चाहिए…

कबाब की सामग्रियां

  • चिकन(Chiclen) 500 ग्राम
  • नींबू का रस(Lemon Joice): 2 चम्मच
  • क्रीम(Cream): 2 चम्मच
  • हरी मिर्च(Green chilli): 2
  • प्याज(chopped onion): 1
  • धनिया पत्ता(coriander Leaf) 1/2 कप 
  • अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger garlic pest): 2 चम्मच
  •  बेसन(Beson): 3 चम्मच
  • धनिया पाउडर(coriander Powder): 1 चम्मच
  • मिर्च पाउडर(Chilli powder): 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
  • जीरा पाउडर(Cumin Powder): 1/2 चम्मच
  • गरम मसाला(Garam mashala): 1 चम्मच
  • नमक(Salt): 1 चम्मच स्वादानुसार

आप पढ़ रहे है “सीख कबाब बनाने की बेहद आसान विधि!” अगर आप ऐसी ही मजेदार दूसरी रेसिपी पढ़ना चाहते है तो आप ये #1. बर्गर की होटल वाली सीक्रेट रेसिपी #2. चिकन लॉलीपॉप कैसे बनाते है? पढ़ सकते है |

कबाब बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले पिसे हुए चिकन को ले ले और उसमें नींबू का रस  डाल कर उसे अच्छे से मिलाएं |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 1

2. अब उसमें क्रीम को डाल दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 3

3. फिर उसमें बेसन, प्याज, हरी मिर्च, अदरक लहसुन पेस्ट, और सारे मसालों ( धनिया पाउडर मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर जीरा पाउडर चाट मसाला और गरम मसाला) को डाल दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 5

READ:-कॉफ़ी कैसे बनाते है? How to make coffee? Step By Step

4. अब उसमें धनिया पत्ता और नमक डाल दे और उसे अच्छे से मिलाएं |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 7

5. फिर उसे 10 मिनट के लिए ढककर छोड़ दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 9

6. फिर उसे निकाले और एक बार मिला लें फिर उसमें से थोड़ा सा लेकर उसे थोड़ा लंबा करें और उसे कबाब बनाने वाली स्टिक मे लगा दें |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 11

7. फिर उसे दोनों हाथों से हिलाते हुए दबाये |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 13

8. आप देख सकते हैं हमारी कबाब कितनी अच्छी लंबी हो गई है |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 15

9. अब गैस पे कढ़ाई रखें उसमें थोड़ा सा तेल डालकर कबाब को फ्राई करें |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 17

10. थोड़ी देर बाद उसे पलट दे और उसे दूसरी तरफ पकने दें |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 19

11. चारों तरफ पक जाने पर कबाब को निकाल ले |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 21

12. फिर उसमें थोड़ा सा तेल लगा दें |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 23

13. और गैस पे स्टैंड रख रख उसे थोड़ी देर पकाये ताकि वो ऊपर से थोड़ा पकाये |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 25

14. चारों तरफ पक जाने के बाद गैस को बंद कर दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 27

15. और हमारी सीख कबाब बनकर बिल्कुल तैयार है इसे आप गरमा गरम चटनी या सॉस के साथ खा सकते हैं |

रेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी | Chicken Seekh Kabab Recipe in Hindi Step 29

महत्वपूर्ण सुझाव:-

  • सीख कबाब को आप सिर्फ चिकन या सिर्फ मटन से भी बना सकते हैं
  • आप चिकन और मटन दोनों को मिक्स करके बनाएंगे तो और भी टेस्टी होगा |
  • अगर आप चाहे तो से कब आपको सिर्फ फ्राई करके दिखा सकते हैं |
  • लेकिन अगर आप इसे डाई करने के बाद थोड़ी देर गए थे चेक लेंगे तो इसका टेस्ट और भी अच्छा हो जाता है |

तो कैसी लगी आपको यह सीख कबाब रेसिपी… मुझे विश्वास है कि आप को यह बात पसंद आई होगी तो इस संडे आप अपने घर पर यह जरूर बनाकर ट्राई करें और हमें बताएं कि आपका कबाब कैसा बना था इसके अलावा आप अगर किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और हम उस रेसिपी को अपने अगले पोस्ट के जरिए आपको बता देंगे धन्यवाद!

You Must  Like these:-

image cradit: yesmin ji.
  1. 2021 के चिकन शवरमा  बनाने की सबसे आसान विधि!!
  2. घर पे तंदूरी चिकन बनाने की आसान विधि
  3. क्रिस्पी चिकन पकोड़ा बनाने की सबसे आसान विधि इन हिंदी? 
  4. रेस्टुरेंट जैसे मलाई टिक्का कैसे बनाये?
Summary
recipe image
Recipe Name
सीख कबाब बनाने की बेहद आसान विधि!
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 17 Review(s)
REVIEW OVERVIEW
सीख कबाब बनाने की बेहद आसान विधि!
chicken-seekh-kabab-recipeरेस्टोरेंट स्टाइल सीक कबाब रेसिपी सीख कबाब इंडिया की पसंदिता रेसिपीओं में से एक है |इसे मुगलों के जमाने से बनाया जाता आ रहा  है | इसे खासकर मुस्लिम लोग बहुत पसंद करते हैं | सीख कबाब को चिकन और मटन दोनों के साथ बनाया...