बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step||

अब घर पे बनाये बेकरी जैसा केले का चिप्स !!

बारिश की दिन आ गयी है और और ऐसे टाइम पे हमें चाय के साथ कुछ न कुछ चटपटा खाने को मन करता है ऐसे टाइम पे हमें पकोड़ा, नमकीन या फिर कुछ भी चटपटा बनाते है | तो ऐसे में कौन सी ऐसी चीझ है जिसे हम कम से कम समय में बना सकते है? तो आज मैं आपके लिए बहुत ही आसान स्नैक्स की रेसिपी ले के आयी हु जिसे आप बहुत की कम समय में बना लेंगे और बारिश का भी मजा ले पाएंगे | मैं बात कर रही हु केले के चिप्स जिसे आप बहुत ही कम समय में बना सकते है और ये चाय के साथ बेस्ट भी है | इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है तो चलिए देखते है की इसे कैसे बनाये जाता है…

सामग्री:- 

  • केरला केला(Kerala raw Banana): 2
  • पानी(Water): 1/2 कप
  • नमक(Salt): 1 चम्मच
  • तेल(Oil): (तलने के लिए)

बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे केरला के केला कैसा होता है उन्हें नहीं पता होता है | करेला का केला को पहचानने का बहुत ही आसान तरीका है | केरला का केला लम्बा होता है और उसे काटेंगे तो उसका गुद्दा हल्का पीला कलर का निकलता है | इसे बहुत से लोग सुरभि केला भी कहते है |

और यहाँ पे आप दूसरी फोटो में देख सकते है की मेरे हाथ पे दो तरह का केला है जिसमे मेरे बाये हाथ में कोई और केला है जो की वो उजला दिखाई दे रह है जबकि मेरे दाहिने हाथ में “केरला का केला” है जिसका गुद्दा पीला है |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 41बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 43

आप पढ़ रहे है  केले का चिप्स कैसे बनाते है? अगर आप चाहे तोआप #1. आलू के चिप्स कैसे बनाते है?#2 Potato Smily Recipe In Hindi?बना सकती है |

बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले केले को छील ले |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 45

2. फिर मध्यम गैस पे तेल को गरम होने के लिए रख दे |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 47

3. फिर तब तक एक कटोरी में थोड़ा सा पानी ले ले और उसमे नमक डालकर उसे मिला दे |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 49

4. तब तक हमारी तेल गरम हो गयी होगी अब हम केले को डायरेक्ट काट कर तेल में डालेंगे |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 51

5. 7-8 मिनट के बाद उसे पलट दे और उसके ऊपर चारो तरफ नमक वाला पानी डाल दे | और फिर उसे 7-8 मिनट तक पकाये |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 53

6. 7-8 मिनट बाद आप देखेंगे कि हमारी चिप्स लगभग फ्राई हो गयी |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 55

7. अब उस टिसू पेपर पे निकाल ले ताकि जो भी एक्स्ट्रा तेल होगा वो निकाल जायेगा |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 57

अब उसपे हल्का सा चाट मशाला डाल दे | (आप चाहे तो नहीं भी डाले वो आपके ऊपर है की आपको कैसा पसंद है) और हमारी केले की चिप्स बनकर तैयार हो गयी है |

बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? Kerala Banana Chips Recipe in Hindi with Photo || Step by step|| Step 59

सुझाव:-

  • अगर अपने ऐसे तेल में चिप्स को नहीं काटेहै तो थोड़ा सा काट ले और फिर तेल में डाले | (सारे केले को एकसाथ न काटे, जितना तेल में डाला जा सके उतना ही एक बार में काटे)
  • जब आप ये बनाये तो बच्चो को वह नहीं आने दे |

मुझे विस्वास है कि आपको ये रेसपे बहुत पसंद आयी होगी, अगर इससे जुड़ी कोई भी डाउट है आपके पास तो आप बेझिझक पूछ सकते है मै कोशिस करुँगी कि आपको डाउट को जल्द से जल्द खत्म कर दूँ |और इसके अलावा अगर आपको किसी और रेसिपी के बारे में जानना है जो कि मैंने अभी तक नहीं बताया है तो आप कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते है और मै और मैं कोशिश करुँगी कि उसे अपने अगले पोस्ट के जरिये बता दूं |

Photo credit: Nisha ji

You may like also: 

  1. बटर स्कॉच आइसक्रीम कैसे बनाते है?
  2. मिनटों में चटपटा झालमुड़ी बनाये ?
  3. वाइट सॉस पास्ता कैसे बनाते है?
  4. चॉकलेट आइसक्रीम रेसिपी !
Summary
recipe image
Recipe Name
बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है?
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
2.51star1star1stargraygray Based on 7 Review(s)
REVIEW OVERVIEW
बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है?
%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95अब घर पे बनाये बेकरी जैसा केले का चिप्स !! बारिश की दिन आ गयी है और और ऐसे टाइम पे हमें चाय के साथ कुछ न कुछ चटपटा खाने को मन करता है ऐसे टाइम पे हमें पकोड़ा, नमकीन या फिर कुछ भी चटपटा...