झटपट बनाये मोमोज़ के लिए चटनी! Momos Chutney Recipe ||Step by step in Hindi ||

मोमोज चटनी कैसे बनाते है?

बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे अच्छी अच्छी खाना तो बनाने आता है लेकिन उन्हें छोटी-छोटी रेसिपी नहीं बनाने आती है | जैसे चटनी, अचार, आदि | इसीलिए आज मैं आपके लिए मोमोज़ के लिए चटनी बनाने की विधि ले के आयी हु |और इसे सिर्फ आप मोमोज़ के साथ ही नहीं बल्कि इसे आप किसी भी चने के साथ खा सकते है | तहा पे मैंने आपको टमाटर की चटनी बनाने के लिए बताने वाली हु जो की बहुत ही काम समय और काम सामन में भी बन जाता है | तो चलिए चटनी बनाना शुरू करते है

सामग्री

  • पके हुए लाल टमाटर(Tomato): 2
  • लाला मिर्च(Red Chili): 2-3
  • अदरक(Ginger): 1 इंच
  • लहसुन(Garlic): 1 पीस
  • सोया सॉस(Saya Sous): 1 चम्मच
  • विनेगर(Vinegar): 1 चम्मच
  • नमक(salt): 1/2 चम्मच
  • तेल(Oil): 1 चम्मच

आप पढ़ रहे है मोमोज चटनी कैसे बनाते है? अगर आप कुछ और बनाना चाहे तो ये भी बना सकती है #1.नारियल की चटनी कैसे बनाते है? and #2. धनिये की चटनी कैसे बनाते है? बना शुरू सकते है |

बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले किसी बर्तन में पानी डाल दे और उसमे टमाटर और सुखी हुई मिर्च को डाल कर उसे 10 मिनट उबाल लेंगे (जब टमाटर अपना छिलका छोड़ने लगे मतलब टमाटर पक गया है) |

झटपट बनाये मोमोज़ के लिए चटनी! Momos Chutney Recipe ||Step by step in Hindi || Step 1

READ: चटपटी भेल 5 मिनट में घर पर बनाये? Bhel Recipe in Gujarati Style in Hindi  

2. यहाँ पे हमने टमाटर को उबाल कर और उसे छील लिया है |

झटपट बनाये मोमोज़ के लिए चटनी! Momos Chutney Recipe ||Step by step in Hindi || Step 3

3. अब हम मिक्सर जार में इस सब चिझो (पकी हुई टमाटर, मिर्च,अदरक और लहसुन )को डाल लेंगे और वेनेगर और सोया सॉस को भी डाल लेंगे |

झटपट बनाये मोमोज़ के लिए चटनी! Momos Chutney Recipe ||Step by step in Hindi || Step 5

4. फिर उसमे नमक को भी डाल दे और अच्छे से पीस कर प्यूरी के जैसा बना ले |

झटपट बनाये मोमोज़ के लिए चटनी! Momos Chutney Recipe ||Step by step in Hindi || Step 7

5. यहाँ पे हमारी चटनी बन गयी है इसे अब हम किसी कटोरे में निकल लेंगे और तेल को डाल कर मिला देंगे |

झटपट बनाये मोमोज़ के लिए चटनी! Momos Chutney Recipe ||Step by step in Hindi || Step 9

और यहाँ पे हमारी मोमोस के लिए चटनी बनकर तैयार हो गयी है |

झटपट बनाये मोमोज़ के लिए चटनी! Momos Chutney Recipe ||Step by step in Hindi || Step 11

सुझाव:-

  • चटनी के लिए पक्के हुए लाल लाल टमाटर का इस्तेमाल करे |
  • टमाटर तब पाक जाएगगा तो उसका छिलका अपने आप छोड़ने लगता है |
  • टमाटर को अच्छे से मिक्सर पे पीसे |

मुझे विस्वास है कि आपको चटनी बनाने कि विधि बहुत पसंद आयी होगी | अगर आपको इस रेसिपी को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और इसके अलावा अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते है जो कि मैंने अभी तक नहीं बताया है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और मैं अपने अगले पोस्ट में उस रेसिपी के बारे में बता दूंगी |

Photo credit goes to Hebbar Ji.

You Also May Like 

  1. चिकन मोमोज कैसे बनाते है?
  2. मूंगफली की चटनी कैसे बनाते हैं?
  3. पनीर ब्रेड रोल कैसे बनाते है? 
  4. समोसा कैसे बनाते है?
Summary
recipe image
Recipe Name
मोमोज चटनी कैसे बनाते है?
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
41star1star1star1stargray Based on 7 Review(s)
REVIEW OVERVIEW
मोमोज चटनी कैसे बनाते है?
momos-chutney-recipeमोमोज चटनी कैसे बनाते है? बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे अच्छी अच्छी खाना तो बनाने आता है लेकिन उन्हें छोटी-छोटी रेसिपी नहीं बनाने आती है | जैसे चटनी, अचार, आदि | इसीलिए आज मैं आपके लिए मोमोज़ के लिए चटनी बनाने की विधि...