आज मैं आपको बताउँगी की अनारदाना रायता कैसे बनाते है ?
सामग्री :-
2 कप दही
1 कप अनारदाना
1/4 काली मिर्च पाउडर
2 चुटकी लाल मिर्च पाउडर
1/2 भुना हुआ जीरा पाउडर
1/2 चार्ट मसाला पाउडर
चीनी स्वाद अनुसार
2 चुटकी कला नमक या सफ़ेद नमक
धनिया पत्ता ,पुदीना पत्ता
आप पढ़ रहे है कि अनारदाना रायता कैसे बनते है? अगर आप कुछ और बनाना चाहते है तो ये देख सकते है #1. चन्ना उसल कैसे बनाते है? and #2. सोयाबीन फ्राइड राइस कैसे बनाते ?
बनाने की विधि :-
- सबसे पहले दही को किसी कटोरे में लेकर उसे अच्छी तरह से मिलाये |
- फिर उसमे चीनी,नमकऔर सारी पाउडरों को डाल दे |
- और उसे अच्छी तरह से मिलाये |
- फिर उसमे अनार के दाने को डालकर मिला दे |
- और अब उसमे धनिया पत्ता और पुदीना के पत्तो को काटकर डाल दे |
- और अब उसे किशी और कटड़े में निकालकर पड़ोसे |
READ: How to make Jeera rice ?
और ऐसे ही आप अनराश,खीरा का रायता भी बना सकते है….
मुझे विश्वास है कि आपको ये एग नूडल्स बनाने की विधि पसंद आयी होगी अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते है जो कि मैंने अभी तक नहीं लिखा है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और मैं अपने अगले पोस्ट में उस रेसिपी के बारे में बता दूंगी |
You may Like also: