रोटी मेकर में रोटी कैसे बनाते है?
आजकल के दिनों में हमें ऐसा हो गया है कि हमें काम करते-करते खाना बनाने के लिए भी टाइम नहीं मिलता है | इसलिए हम लोग ज्यादा बाहर ही खाना पसंद करते हैं | लेकिन बाहर का खाना भी तो हमारे लिए फायदेमंद नहीं होता है बाहर का ऑइली फूड और जंग फूड खाते-खाते हमें हॉस्पिटल का भी चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन हम करे भी तो क्या करें?
इसलिए आज मैं आपके लिए खाना बनाने में मदद करने वाली चीज लाई हूं जो कि आपके किचन में जरूर ही होना चाहिए…. यह आपके टाइम को बचाता है जिसे आप अपने किसी अन्य कामों में लगा सकते हैं | जी हां आज मैं आपके लिए रोटी मेकर लाई हूं जिससे कि आप बहुत ही आसानी से रोटी बना लेंगे इसमें आपको बस आटा को सानना है और उसकी छोटी-छोटी लोइया बनाकर डायरेक्ट रोटी बना सकते हैं |
रोटी मेकर में रोटी बनाने में बहुत ही कम मेहनत लगता है और फूली और मुलायम रोटी बन कर तैयार होती है |
तो आज मैं आपको इलेक्ट्रिक रोटी मेकर के बारे में बताऊंगी इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और इससे रोटी बनाना कितना आसान है इसलिए आप सिर्फ रोटी ही नहीं बल्कि आलू पराठा पड़ा था आदि भी बना सकते हैं….
तो चलिए रोटी मेकर में रोटी बनाना स्टार्ट करते हैं….
- सबसे पहले रोटी मेकर के प्लग लगाएं और उसे 10 मिनट के लिए गर्म होने के लिए रखते हैं |
READ:- रुमाली रोटी बनाने की बेहद आसान विधि! Rumali Roti Recipe In Hindi Step by step photo
2. गर्म होने के बाद रोटी मेकर का बटन हरे रंग वाला जल जाता है |
3. अब आटे की एक छोटी सी लोई बनाएं और उसे बीच में नहीं रखे, थोड़ा सा साइड में रखते हैं क्योंकि रोटी फैलने के बाद वह बीच में आ जाती है |
4. फिर उसे दोनों साइड से पकड़कर उसे एक साथ दबाए |
5. फिर उसे उठा है और रोटी को पलट दें |
6. फिर उसे थोड़ी देर दूसरी तरफ पकने दें |
7. और जब पीछे थोड़ा रोटी पक जाए तो रोटी को पलट दें और रोटी मेकर के ढक्कन को गिरा दे |
8. और कुछ ही सेकंड में आप देखेंगे कि आप की रोटी फुल कर बाहर आ गई है |
अब उसे निकाल ले और फिर उसे दूसरी रोटी बनने के लिए डाल दे |
एक रोटी बनाने में हमें ज्यादा से ज्यादा 25 से 30 सेकंड लगता है और हमारी रोटी बन जाती है तो है नहीं रोटी बनाने का आसान तरीका और अपने टाइम को बचाने का भी |
तो कैसी लगी आपको रोटीमेकर में रोटी बनने की विधि | आसान है ना !! मुझे विश्वास है आपको ये पसंद आयी होगी | अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस रोटी मेकर के बारे में तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | और अगर आप किसी और किचेन गैजेट्स के बारे में जानना चाहते है की उसे कैसे इस्तेमाल करे तो उसे भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |
अगर आप रोटी मेकर खरीदना चाहते है तो [Click here]
You may Like also:-