Top 10 Best Roti Maker Reviews (Chapati Maker) in India 2019

How to Make round and soft roti in roti maker?

 

इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी अलग रोटी मेकर दिखाऊंगी जिसमें से आप किसी एक को पसंद करके खरीद सकते हैं |

सबसे पहले मैं आपको रोटी मेकर में रोटी बना कर दिखाउंगी और उसके  बाद मैं आपको  रोटी मेकर की कुछ लिस्ट दिखाउंगी जिसे लोगों ने 5 में से 4 स्टार दिया है और पसंद किया है |

 

तो चले अब मैं आपको टॉप 10 रोटी मेकर दिखाती हूं उसमें से आप किसी भी एक को खरीद सकते हैं  इन रोटी रोटी मेकर को लोगों ने 5 में से 4 स्टार दिया है |

1 Prestige Stainless Steel Roti Maker

Top 10 Best Roti Maker Reviews (Chapati Maker) in India 2019 Step 1

हमारी पहली रोटी मेकर है वह Prestige की है, Prestige के सामान के बारे में तो मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके बारे में हम सभी को पता होता है यह ब्रांडेड  है| इसमें 900 वाट की पावर आती है इसका मॉडल नंबर पीआरएम 3.0 है और यह 15 अगस्त 2018 को आई थी | यह रोटी मेकर का प्लेट नॉनस्टिक का है तो इसमें आप की रोटी जलने का कोई चांस ही नहीं है | इसे  इसे लोगों ने 5 में से 4 स्टार दिया है और अच्छा कहा है |

Price यहाँ देखे |

2. BAJAJ VACCO 900W “Go-Ezzee” Non-Stick Chapati Maker

Top 10 Best Roti Maker Reviews (Chapati Maker) in India 2019 Step 3

हमारी दूसरी रोटी मेकर है वह बजाज का है|  बजाज भी एक बहुत बड़ी कंपनी है यह लगभग 60 वर्ष पुरानी कंपनी है और इसका सारा सामान लगभग अच्छा हीं होता है बजाज का रोटी मेकर भी बहुत अच्छा है और यह लागत के  दृष्टि से थोड़ा कम दाम में आ जाती है इसमें आप   20.26 सेंटीमीटर मतलब 8 इंच का रोटी आप आसानी से बना सकते हैं इसे भी लोगों ने अच्छा कहा है|

Price यहाँ देखे |

3. Chapati Maker Stainless Steel Body

Top 10 Best Roti Maker Reviews (Chapati Maker) in India 2019 Step 5

हमारी तीसरी रोटी मेकर भी बहुत ही अच्छी है और इसे भी आप उसी तरीके से यूज कर सकते हैं  यह रोटी मेकर सबसे पहले जनवरी2020में आई थी इससे बहुत लोगों ने पसंद भी किया है| तो आप  इसे खरीद सकते हैं |

Price यहाँ देखे |

4.Molo New Roti Maker/ Multimaker

Top 10 Best Roti Maker Reviews (Chapati Maker) in India 2019 Step 7

हमारी  हमारी चौथी रोटी मेंकर molo कंपनी का है | अगर आप इस रोटी मेंकर को ध्यान से देखें तो यह बाकी के रोटी मेकर जैसी नहीं है यह थोड़ी गहरी सी है इस रोटी मेकर में आप बहुत कुछ बना सकते हैं जैसे रोटी चपाती आलू पराठा यहां तक कि आप आमलेट भी बना सकते हैं तो अगर आप खरीद रहे हैं तो यह रोटी मेकर भी आपके लिए अच्छी रहेगी |

Price यहाँ देखे |

5. Hilton New Hilton Roti Maker (Multy-Utility) With Stainless Steel Lid

Hilton New Hilton Roti Maker (Multy-Utility) With Stainless Steel Lid

Price यहाँ देखे |

हमारी पांचवी रोटी मेकर भी चौथी रोटी मेकर के जैसी ही हैं बल्कि चौथी वाले से कुछ ज्यादा ही अच्छी है इसमें आप रोटी आलू पराठा आमलेट के अलावा थोड़ी बहुत सब्जियां भी बना सकते हैं |  आपको गैस की जरूरत ही नहीं होगी अभी इसमें आप रोटी और सब्जी दोनों ही बना सकते हैं अगर आप चाहें तो इसमें ब्रेड आमलेट आदि भी बना सकते हैं हैं | 

मुझे विश्वास है कि आपको इन रोटी मेकर में से कोई  एक जरूर पसंद आ जाएगा |  आप इस में से किसी एक को खरीद सकते हैं अगर आप चाहे तो पहले मार्केट में भी जाकर देख सकते हैं लेकिन अगर आप यहां से खरीदते हैं तो अगर आपको रोटी मेकर पसंद नहीं आया और वापस करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से वापस कर सकते हैं और आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट आ जाएगा | एक और फायदा है अगर आप यहां से खरीदते हैं तो आपको मार्केट से ज्यादा ऑफर मिलेगा |

You May Like This:-

  1. इंडियन किचेन में रखी जानेवाली टॉप 11चीझें | Top 11 Kitchen Things That Made2020Easiest Cooking Year
  2. टॉप 11 केक रेसिपी इन हिंदी स्टेप बाई स्टेप रेसिपी! Top 11 Simple Cake Recipe In Hindi with Photo
Summary
recipe image
Recipe Name
top 10 Roti Maker in india
Published On
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 4 Review(s)