[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo

मटर मशरूम की सब्जी कैसे बनाते है?

मटर मशरूम की सब्जी एक बहुत ही पोस्टिक और प्रोटीन से भरपूर शब्जी है | मशरूम सर्दियों के दिनों में ज्यादा पायी जाती है | अगर मशरूम और मटर का मेल भी बहुत खूब होता है | इसे बनाना बहुत ही आसान होता है | इसे बनाने में हमें ज्यादा से ज्यादा 20-25 मिनट लगता है तो चलिए हम मटर और मशरूम का सब्जी बनाना स्टार्ट करते है…. इसे बनान के लिए हमें चाहिए…

मटर मशरूम बनाने की सामग्री:-

  • मशरूम (Mashrum)-200 ग्राम
  • आधा उबले हुए मटर के दाने(boiled pea)- 1 कप
  • प्याज(Choped onion)- 1
  • टमाटर प्यूरी (Tomato puree)- 2
  • जीरा(Cumin seeds)-1/2 चम्मच
  • तेल(Oil)-4 चम्मच
  • अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger Garlic pest) -2 चम्मच
  • कटी हुई हरी मिर्च(Choped green chili)-3 पीस
  • धनिया पाउडर(coriander powder)-1 चम्मच
  • जीरा पाउडर(Comin powder) -1/2 चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर(Kashmiri red chili)-1/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर(Turmeric ) -1/2 चम्मच
  • गरम मसाला(Garam masala)-1/2 छोटा चम्मच
  • कसूरी मेथी(Kasuri mithi)-1/2 चम्मच
  • नमक(Salt)- स्वाद अनुसार
  • मलाई(Cream)-3 चम्मच

आप पढ़ रहे है मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! अगर आप चाहे तोआप #1 गोभी और आलू की सब्जी कैसे बनाते है? #2 रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी! बना सकती है |

मटर मशरूम बनाने की विधि: –

1.पहले तेल को गर्म कर लें, गर्म हो जाने पर उसमें जीरा डाल दें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 1

2. जब जीरा जलकर भूरा हो जाए तो उसमें प्याज डाल दें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 3

3. प्याज का कलर भूरा हो जाए तो उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 5

4. फिर उसमें मटर, मशरूम और हरी मिर्ची डाल दे और उसे थोड़ी देर तक भुने |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 7

5. अब इसमें सारे मसाले (धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और जीरा पाउडर) और नमकडाल कर उसे थोड़ी देर तक भुने |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 9

6. फिर उसमे टमाटर की प्यूरी डाल दे |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 11

7.  फिर इसे 2-3 मिनट तक ढक कर पका लें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 13

8. फिर इसमें मलाई डालकर मिक्स कर दें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 15

9. फिर इसमें कश्मीरी मेथी को डाल दें और उसमे एक ग्लास पानी डालकर उसे मिला दे |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 17

10. फिर इसमें गर्म मसाला डाल कर मिक्स कर दें और उसे 8-10 मिनट तक ढक कर पकाये |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 19

11. फिर इसमें धनिया पत्ता डाल दें और गैस को बंद कर दे | (एक बार मशरूम को चेक कर ले अगर मशरूम नहीं पका है तो उसे थोड़ी देर और पका ले)

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 21

12.अब हमारी मटर मशरूम की सब्जी बनकर तैयार है |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 23

मुझे विश्वास है कि आपको ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी | अगर आप कोई और नई रेसिपी के बारे में जानना चाहे जो कि  जिसे हमने अभी तक नहीं बताया है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकती है | और हम कोशिस करेंगे की उसे जल्द से जल्द अपने अगले पोस्ट के जरिये आपको बता दे |

you may like also:-

  1. 10 मिनट में बनाये राजस्थानी स्टाइल पापड़ की सब्जी!
  2. कच्चे केले के सब्जी कैसे बनाते है? 
  3. रेस्टोरेंट स्टाइल सोया वेज बिरयानी बनाने की आसान विधि!
  4. 3 सबसे आसान रोटी, फुल्का और चपाती बनाने की विधि!
Summary
recipe image
Recipe Name
मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान रेसिपी!
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
3.51star1star1star1stargray Based on 24 Review(s)