बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये?

अभी ऐसा समय आ गया है कि हम लोग छोटी-छोटी खुशियों पर केक लाते हैं और उस से कटकर सेलिब्रेट करते हैं | और इससे हमारी छोटी छोटी खुशियां जोड़कर बड़ी होती है |ऐसे में अगर हम इसे खरीदने के बजाय घर पर बनाकर सेलिब्रेट करें तो क्या होगा? इससे हमारी खुशिया और बढ़ जाएगी |अगर हम इसे घर पर बनाते हैं तो यह बाजार के ज्यादा टेस्टी बनेगा | और इसमें आप चीनी को भी अपने हिसाब से डाल सकते हैं क्योंकि आजकल के दिनों में बहुत लोगों को चीनी ज्यादा पसंद करते है | या फिर को आप केक को अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं |

आज मैं आपको बताने वाली है कि ब्लैक फॉरेस्ट केक कैसे बनाते हैं? खासकर ये केक बच्चों को बहुत पसंद आती है क्योंकि इसका फ्लेवर चॉकलेटी होता है | बर्थडे, सालगिरह या न्यू ईयर आदि कभी भी बना सकते हैं |

Note:- अगर आपको लगता है कि केक बनाने के लिए हमें ओवन माइक्रोवेव होना जरूरी है तो ऐसा नहीं है आप इसे अपने घर में कुकर में कढ़ाई में भी केक बना सकते हैं  | जी हां इस पोस्ट में मैं आज आपको बताऊंगी की कढ़ाई में केक कैसे बनाते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं ब्लैक फॉरेस्ट केक बनाना….

सामग्री :-

  • केक बनाने की विधि
  • मैदा(Flour)-1 कप
  • चीनी पाउडर(powder sugar)- 1/2 कप
  • दही(curd)- 1/2 कप
  • तेल(oil)-1 चम्मच
  • बेकिंग पाउडर(Baking powder)- 1 चम्मच
  • कोको पाउडर(cocoa  powder)- 2 चम्मच
  • वनिला एस्सेंस(Vanilla Essence)-1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा(Barking soda)-1/2 चम्मच
  • दूध(milk)-50 ग्राम
  • क्रीम सजाने के लिए
  • क्रीम(Cream): 150 ग्राम
  • चीनी(Suger): 50 ग्राम
  • वनीला एसेंसे(Vanilla essence): 1/2 चम्मच

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 1

केक बनाने का विधि :-

  1. सबसे पहले कंटेनर में थोड़ा सा बटर लगाकर कंटेनर को ग्रीस कर ले और फिर उसमें थोड़ा सा मैदा डालकर चारों तरह फैला दें ताकि वह तेल को पकड़ ले |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 3

2. अब एक बड़ा कटोरा में बटर, चीनी पाउडर और दही को डाल दें और उसे 5 मिनट तक मिलाएं |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 5

3. अब एक छननी में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और कोको पाउडर को डाल दे और उसे  कटोरे में छान ले | और उसे अच्छे से मिला लें |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 7

READ:-गर्मी में खाये जाने वाले टॉप 25 फ़ूड जो गर्मी से राहत दिलाएगी you must eat those 25 foods in summer

4. अब उसमें वनीला एसेंस और दूध डालकर उसे मिलाएं |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 9

5. फिर उसे कंटेनर में डाल दे और  कंटेनर को हल्के हाथों से पटके ताकि उसके अंदर का गैस निकल जाये |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 11

6. अब गैस पर कढ़ाई रखें और उसमें  नमक डाल दे और उसके ऊपर स्टैंड रखकर उसे ढक दें और उसे 5 मिनट तक तेज आंच पर गर्म होने दे |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 13

7. फिर उसके अंदर कंटेनर को रख दें और कढ़ाई को अच्छे से ढक दें और मध्यम आंच पर केक को 25 से 30 मिनट तक पकाएं |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 15

8. 30 मिनट बाद केक के अंदर टूथ पिक या कोई कांटे वाली चीज अंदर डालकर देखें अगर वह साफ निकली इसका मतलब हमारी केक पक गई है | गैस को बंद कर दे और उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 17

9. अब केक को चाकू की मदद से कंटेनर से निकाल ले |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 19

10. केक को डिजाइन करने के लिए हम चॉकलेट को बारिक कर लेंगे |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 21

11. अब किसी दूसरे कटोरे में क्रीम को डाल दे और उसमें चीनी डालकर उसे इलेक्ट्रिक मीटर से  8 से 10 मिनट तक बीट करें | और हमारी क्रीम बनकर तैयार हो जाएगी |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 23

12. अब केक को चाकू से 2 भाग में काट दे |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 25

13. फिर कटोरे में थोड़ा सा चीनी और पानी डालकर उसका सिरफ तैयार कर ले |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 27

14. फिर चीनी पानी को दोनों लेयर पर लगा दे |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 29

15. उसके बाद केक पे थोड़ा सा क्रीम लगा कर दूसरा केक को भी डाल दे |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 31

16. अब केक के चारो तरफ अच्छे से क्रीम लगा दे और उसे 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 33

17. फिर उसे डिजाइन करने के लिए बाहर निकाले और केक के बीच में बारीक़ चॉकलेट को डाल दें |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 35

18. फिर केक को अपने पसंद से डिजाइन कर दे |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 37

19. मैं यहाँ पे केक को चेरी(Cherries) से सजा रही हु |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 39

और हमारी केक पार्टी के लिए तैयार है |

बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? Indian Black Forest Cake Recipe Step By step Photo Step 41

महत्वपूर्ण सुझाव:-

  • सबसे पहले आप बटर और क्रीम को अच्छे से मिलाएं उसी से हमारा केक अच्छा बनता है |
  • आप चाहे तो कंटेनर में सिर्फ तेल से भी ग्रीश कर सकते हैं |
  • आप चाहे तो चॉकलेट के बजाय किसी और चीज से भी डिजाइन कर सकते हैं |
  • क्रीम बनाने के लिए हमेशा ठंडे मक्खन का ही इस्तेमाल करें |

तो कैसी लगी हमारी केक बनाने की रेसिपी  मुझे विश्वास है कि आपको यह रेसिपी बहुत पसंद आई होगी |अगर इस रेसिपी में आपको कोई भी डाउट है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और हम आपके डाउट को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे इसके अलावा आपके मन में कोई और रेसिपी है जो कि हमने अभी तक नहीं बताई है तो उसे भी आप पूछ सकते हैं |

अगर आपको क्रीम नहीं बनाने आती है तो आप आप मैं उसके लिए एक स्पेशल पोस्ट बनाया है, तो आप “Cake cream recipe” पढ़ सकते है |

You Must Like:-

  1. रेड वेलवेट केक बनाने की दूसरी आसान विधि!
  2. बेकरी जैसा केले का चिप्स कैसे बनाते है? 
  3. खस्ता कचौरी बनाने कि आसान विधि |
  4. ड्राई मिनी समोसा कैसे बनाते है?
Summary
recipe image
Recipe Name
बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये?
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
41star1star1star1stargray Based on 13 Review(s)
REVIEW OVERVIEW
बेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये?
indian-black-forest-cake-recipeबेकरी जैसा ब्लैक फारेस्ट केक कैसे बनाये? अभी ऐसा समय आ गया है कि हम लोग छोटी-छोटी खुशियों पर केक लाते हैं और उस से कटकर सेलिब्रेट करते हैं | और इससे हमारी छोटी छोटी खुशियां जोड़कर बड़ी होती है |ऐसे में अगर हम इसे...