मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special)

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये?

अगर आप डाइट पे है और कुछ हल्का खाना चाहते है जो की आपके सेहत के लिए अच्छा हो और जिसमे कम से कम और मशाले का इस्तेमाल हुआ हो! तो ये रेसिपी आपके लिए ही है | इस पोस्ट में मई आपको बताउंगी की आप उरद दाल और चावल से मुलायम इडली कैसे बना सकते है | तो चलिए इडली बनाना स्टार्ट करते है….

सामग्री:-

उरद दाल(Black gram): 150 ग्राम
रवा चावल(Rawa rice): 250 ग्राम
नमक(Salt): 1/2 चम्मच
तेल(Oil): 2 चम्मच

इडली बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले उरद दाल को पानी में डाल कर उसे 4-5 घंटे तक छोड़ दे |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 1

2. उसके बाद उसे छान कर उसे अच्छे से पीस ले |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 3

3. अभी एक बड़े कटोरे में सूजी को ले और उसमे पानी डालकर उसे 15 मिनट के लिए फूलने के लिए छोड़ दे |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 5

READ:- घर पर 10 मिनट में निम्बू का अचार कैसे बनाये? [Step By Step Photo] Spicy Lemon Pickle Recipe in hindi

4. उसके बाद देखेंगे की सूजी ने पानी को सोख लिया है, तो अब उसमे और भी पानी डाल दे |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 7

5. और सूजी को अच्छे से निचोड़ ले | फिर उसे पीसी हुई दाल में डाल दे और उसे मिलाये |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 9

6. हमारा बैटर कुछ ऐसा होना चाहिए |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 11

7. अब उसमे नमक मिला ले और उसे 5-6 घंटे के लिए ढक कर रख दे |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 13

8. 6 घंटे बाद उसे निकाले और उसे थोड़ा सा मिला ले | (उसे ज्यादा नहीं मिलाये नहीं तो तो स्पॉन्जी नहीं बनेगा)

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 15

9. अब इडली प्लेट में तेल लगा ले |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 17

10. फिर उसमे थोड़ा थोड़ा बैटर डाल दे |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 19

11. फिर उसे रख कर ढक दे और उसे 12-15 मिनट के लिए भाफ पे पकने दे |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 21

12. हमारी इडली लगभग बन कर तैयार हो गयी है |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 23

13. उसे बाहर निकाल ले और उसे चम्मच के सहारे उसे निकाल ले |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 25

14. और हमारी गरमा गरम इडली बन कर तैयार है…. इसे आप चटनी और साम्बर के साथ पड़ोस सकते है |

मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये? South Indian Style Dal Rice Idli Recipe (Lockdown special) Step 27

मुझे विश्वास है की आपको ये चावल और दाल का बनाया हुआ इडली बहुत पसंद आया होगा | तो इसे आप घर पे जरूर बना कर ट्राई करे |

You May like these:-

  1. क्रिस्पी मसाला डोसा बनाने की आसान विधि!
  2. 15 मिनट में घर पर मैसूर बोंडा कैसे बनाये? 
  3. नास्ते के लिए अप्पम कैसे बनाये?
  4. टोमेटो राइस कैसे बनाते है? 
Summary
recipe image
Recipe Name
मुलायम चावल दाल इडली कैसे बनाये?
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 10 Review(s)