आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि:-

हम सब जानते है की आलू सब्जियों का राजा होता है और इससे हम कितने तरीके से सब्जी बना सकते है, डैम आलू, आलू फ्राई, आलू शिमला मिर्च सब्जी, आलू मेथी और आलू पराठा आदि | इसे पोस्ट में मैं आपको बताउंगी की आलू मेथी की सब्जी कैसे बनाते है? ||Aloo Methi Curry Recipe||
आलू मेथी करी बनाना बहुत ही आसान है और इसे आप 10-12 मिनटमे बना सकते है | तो अगर आप ऑफिस या सोल्लगे के लिए लेट हो रहे है तो इसे फटाफट बना सकते है | इसे आप पूरी, रोटी या फिर दाल चावल के साथ भी खा सकते है |
तो चलिए देखते है की आलू मेथी की सब्जी कैसे बनाते है, और इसे बनाने के लिए हमें किन किन चिझोन की जरुरत है….

सामग्री :-

  • आलू(potato)- 2
  • प्याज(Choped onion)- 1
  • मेथी पत्ता(Fenugreek leaf)- 1 गुच्छा
  • तेल(oil)- 2 चम्मच
  • जीरा(cumin Seeds)- 1 चम्मच
  • हरी मिर्च(chilli)- 2
  • अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger Garlic Paste)- 1 चम्मच
  • हल्दी(turmeric)- 1/2 चम्मच
  • नमक(salt)- 1/2 चम्मच (स्वादानुसार)
  • निम्बू रस(lemon juice)-1 चम्मच

यहाँ पे मैंने आलू को छीलकर उसका छोटा छोटा पिस काट लिया है |

आप पढ़ रहे है आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि ऐसी ही दूसरी करी रेसिपी के लिए ये पढ़े #1.घर पे दम आलू कैसे बनाये?  #2. आलू और शिमला मिर्च की सब्जी कैसे बनाते है? 

आलू मेथी सब्जी बनाने की विधि :-

1.सबसे पहले एक बारे करते में मेथी के पत्ते को साफकर के डाल दे और उसमे पानी और थोड़ा सा नमक डालकर उसे 5 मिनट के लिए छोड़ दे |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 1

READ:- झटपट शाही पनीर खीर कैसे बनाये? Easy to make Paneer Kheer recipe in Hindi [Step By Step Photo]

2.फिर उसे बारीक काट लें |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 3

3.अब गैस पे कढ़ाई रखे और तेल और जीरा डाल कर थोड़ी देर पकाये |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 5

4.अब उसमे प्याज डालकर थोड़ी देर पकाये |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 7

5.प्याज पककर थोड़ी सॉफ्ट होने के बाद उसमे हरा मिर्च और अदरक लहसुन पेस्ट को डाल दे और थोड़ी देर पकाये |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 9

6. फिर उसमे आलू को डाल दे और फिर हल्दी पाउडर डाल दे |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 11

7. फिर उसमे थोड़ा पानी(1/2 कप) डालकर उसे मिला दे |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 13

8. फिर उसे 5 मिनट तक पका ले |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 15

9. अब उसमे मेथी के पत्ते को डाल दे और नमक डाल दे |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 17

10. फिर उसे ढककर 5 मिनट तक पका ले |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 19

11. फिर उसमे निम्बू रस डाल दे और उसे अच्छे से मिला दे |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 21

और हमारी आलू मेथी की सब्जी बनकर तैयार है | इसे किसी भी सर्विंग कटोरे में निकाल ले |

आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि Aloo Methi Curry Recipe in Hindi Step By Step Photo Step 23

इसे आप पूरी, रोटी या फिर नान के साथ खा सकते है | इसे बनाना बहुत ही आसान है तो इसे आप घर पे जरूर टॉय करे |

महत्वपूर्ण सुझाव:-

  • मेथी पत्ता पकने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है इसलिए इसे हम इसे लास्ट में डालकर थोड़ी देर ही पकाएंगे |
  • मेथी पत्ता होने से आपकी सब्जी ज्यादा जागेगी लेकिन थोड़ी देर पकने के बाद तो काम हो जाएगी इसलिए उसमे काम नमक डाले |

You Must like these:-

  1. रुमाली रोटी बनाने की बेहद आसान विधि! 
  2. सोया चंक्स पुलाव कैसे बनाते है?
  3. लजीज पनीर बिरयानी रेसिपी इन हिंदी
  4. रोटी कैसे बनाएं आसान तरके में |
Summary
recipe image
Recipe Name
आलू मेथी सब्जी बनाने की आसान विधि
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 4 Review(s)