मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo)

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि

क्या आपको पता है की खिचड़ी इंडिया की ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और नेपाल की भी पसंदिता भोजन है | खिचड़ी भी बहुत तरह की होती है जैसे मूंग दाल वाली खिचड़ी, तुवर दाल खिचड़ी, मसाला खिचड़ी, वेजिटेबल खिचड़ी आदि | इसे बनाने का तरीका लगभग एक ही होता है बस लास्ट में हम फ्राई करते समय उसमें वेजिटेबल डाल देते हैं या फिर मसाला डाल देते हैं|  खिचड़ी का असली स्वाद तब आता है जब हम उस में देसी घी से तड़का लगाते हैं |तो आज मै आपको बताउंगी की खिचड़ी कैसे बनायीं जाती है?(Vegetable khichdi recipe in hindi)

खिचड़ी में सभी विटामिन पाई जाती है क्योंकि हम इसमें चावल, दाल और सब्जी का इस्तेमाल करते हैं | खिचड़ी एक ऐसी भोजन है जिससे आप अपने छोटे बच्चों को सबसे पहले खिलाते हैं जब वह छोटा होता है| खिचड़ी को आप किसी भी समय पर खा सकते हैं उसे नाश्ते में भी खा सकते हैं या फिर उसे लंच और डिनर में भी खा सकते हैं

बहुत लोग कंफ्यूज रहते हैं खिचड़ी और दलिया दोनों एक ही होती है लेकिन मैं आपको बता दूं कि खिचड़ी और दलिया बिल्कुल भी एक जैसे नहीं होती है खिचड़ी में हम नमक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन दलिया मीठी होती है |  

खिचड़ी बनाने में हमें ज्यादा से ज्यादा 20 से 25 मिनट लगता है | और यह बन कर तैयार हो जाती है | आज मैं आपको  मसाले वाली खिचड़ी रेसिपी बताऊंगी जिसमे में खिचड़ी को देसी घी के साथ हरी सब्जियों से उसे लड़ाई करूंगी | तो चलिए देखते हैं की खिचड़ी कैसे बनाई जाती है और इसे बनाने के लिए हमें किन-किन सामग्रियों की जरूरत है…

खिचड़ी बनाने की सामग्री :-

  • चावल(Rice)- 1\2 कप
  • छिलके वाली मुंग दाल(Moong daal) 1\2 कप
  • आलू(Potato)- 1
  • गाजर(Carrot)-1\2 कप
  • बिन्स(beans)-1\2 कप
  • हरा मटर(Peas) – 1 कप

फ्राई करने के लिए:-

  • घी(Ghee)- 2 चम्मच
  • जीरा(Cumin)- 1 चम्मच
  • तेजपत्ता(Bayleaf) -1
  • राई(Mustard seeds) – 1/2 चम्मच
  • दालचीनी(Cinnamon)- 1/2 इंच
  • लॉन्ग(Cloves)-2
  • लाल मिर्च(Red chili)-2
  • हींग(Asafoetida): 1 चुटकी
  • प्याज (Onion)-1 पीस
  • हल्दी(Turmeric powder)-1 चम्मच
  • मिर्च पाउडर(Chili powder)-1 चम्मच
  • टमाटर(Tomato)- 1
  • धनिया पत्ता(Corinder leaf)

खिचड़ी बनाने की विधि :-

  1. उसके बाद उसमे चावल और मुंग दाल डाल दे ।और उसमे पानी दाल कर उसे 10 मिनट के लिए फूलने के लिए रख दे |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 1

2. तब तक आलू, गाजर और बीन्स को काट कर एक कटोरे में ले ले, और उसमे थोड़ा सा पानी डाल दे |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 3

3. अब चावल और डाल को छान कर प्रेसर कुकर में डाल दे और उसमे उसी कप (जिससे अपने चावल लिया था)उससे तीन कप पानी डाल दे |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 5

4. फिर उसमे थोड़ा सा नमक डाल दे ।

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 7

5. फिर कुकर के बीच में सब्जी के कटोरे को रख दे |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 9

6. फिर उसे मध्यम आंच पे पकाये |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 11

7. सिटी खुलने के बाद उसमे पाकी हुई सब्जी को डाल दे और मटर को भी डालकर उसे मिला ले |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 13

अब हम खिचड़ी को फ्राई कर लेते है….

8. उसके लिए कढ़ाई को गैस पे रखे और उसमे दही डाले |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 15

9. अब उसमे जीरा, राई, दालचीनी, लॉन्ग, तेजपत्ता, मिर्च और हींग डालकर उसे थोड़ी देर भुने |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 17

10. फिर उसमे प्याज को डाल दे और थोड़ी देर भुने |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 19

11. उसके बाद 2 कटी हुई हरी मिर्च डाल दे ।

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 21

12. फिर उसमे हरी मिर्च और अदरक लागसून पेस्ट को डाल दे और उसे थोड़ी देर और भुने |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 23

13. फिर उसमे हल्दी और पाउडर डाल दे और उसे मिलाये |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 25

For more New recipes – [CLICK HERE]

14. अब उसमे टमाटर को डाल दे और उसे धक कर 2 मिनट तक पकाये |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 27

15. अब खिचड़ी को डाल दे और उसे अच्छे से मिलाये |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 29

16. अच्छे से मिल जाने के बाद गैस को बंद कर दे और धनिये के पत्ते हो डाल दे | और हमारी खिचड़ी बनकर तैयार है |

मसाला खिचड़ी बनाने की विधि || Healthy Vegetable khichdi recipe Step By Step (With Photo) Step 31

महत्वपूर्ण सुझाव:-

  • दाल और चावल को थोड़ी देर फुला लेने से उसे पकाते टाइम चावल टूटती नहीं है जिससे की खिचड़ी अच्छी दिखती है |
  • खिचड़ी में आप अपने मनपसंद की सब्जियां डाल सकते हैं |
  • आप जितना भी दाल चावल ले उसके 3 गुना पानी डालकर उसे पकाएं |
  • खिचड़ी को अगर छोटे बच्चों को खिलाना है तो उसे मिक्सर में पीस कर उसका सूप जैसा बनाकर खिलाएं |

मुझे विश्वास है कि आपको यह वेजिटेबल खिचड़ी अच्छी लगी होगी तो इसे घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें और अगर इस रेसिपी को लेकर आपके मन में अभी भी कोई डाउट है  तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद!

Photo Credit:- Nirmala Ji

You May Like These:-

  1. 2021 की साबूदाना खिचड़ी बनाने की सबसे आसान विधि!! 
  2. [2021 की स्पेशल डिश ] समा चावल खिचड़ी रेसिपी 
  3. मैगी वेजिटेबल सूप कैसे बनाते है? 
  4. मिक्स वेजिटेबल सूप कैसे बनाते है? 
Summary
recipe image
Recipe Name
Healthy Vegetable khichdi recipe in Hindi
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 9 Review(s)