लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step||

लौकी हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है | इसे खाने के बहुत सारे फायदे है, क्योंकि इसमें विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C, विटामिन E और आयरन भी होता है | लौकी से भी बहुत तरीके का रेसिपी बनाया जाता है, लौकी का कोफ्ता, सब्जी, रायता आदि | खासकर लौकी का जूस बहुत ही फायदेमंद होता है | तो आज मैं आपको लौकी का सब्जी बनाना बताउंगी ||Lauki Ki Sabji recipe in hindi|| इसमें मैं थोड़ा सा चना दाल का इस्तेमाल करुँगी जिससे की इसका स्वाद और बढ़ जायेगा | इस लौकी के सब्जी को आप दाल चावल, रोटी, पराठा अदि के साथ खा सकते है |

तो चलिए लौकी के सब्जी को बनाना शुरू करते है, इसे बनाने के लिए हमें चाहिए….

सामग्री:-

  • लौकी(chopped Gourd)- 200 ग्राम  
  • प्याज(chopped onion)- 2 
  • टमाटर(tamota)- 2 
  • हरी मिर्च (Green Chili)- 2
  • चना दाल(Gram dal)- 50 ग्राम
  • तेल(Oil): 50 ग्राम
  • जीरा(cumin)- 1 चम्मच
  • गरम मशाला(Garam masala)- 1/2 चम्मच
  • हल्दी(turmeric)- 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर(chili powder): 1 चम्मच
  • नमक(Salt)- स्वाद अनुशार
  • हींग(asafoetida)- 1 चुटकी
  • धनिये पत्ता(coriander leaves)

आप पढ़ रहे है लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी ऐसी ही दूसरी सब्जियों की रेसिपी के लिए यहाँ पढ़े #1. आलू फ्राई बनाने की दूसरी आसान विधि!  #2. पनीर बटर मसाला बनाने की आसान विधि

लौकी चना दाल बनाने का विधि:- 

1 सबसे पहले गैस पे पैन रख और उसमे तेल और जीरा डालकर थोड़ी देर पकाये |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 1

2. फिर उसमे प्याज,हरा और मिर्च को डाल कर थोड़ी देर भून ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 3

READ:-बेल शरबत जूस बनाने और इसके पिने के फायदे_Bel Sharbat Recipe in Hindi ||Step By Step Photo||

3. थोड़ी देर बाद उसमे टमाटर को डाल दे |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 5

4. फिर उसमे लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक को डाल कर थोड़ी देर भून ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 7

5. अब इसमें गरम मशाला और हींग को डाल कर मिला ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 9

6. फिर उसमे लौकी को डाल कर मिला कर ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 11

7. थोड़ी देर बाद उसमे चना को डाल कर उसे 10-15 मिनट तक ढक कर पकाये |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 13

8. फिर धनिया पता डाल कर मिला ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 15

और हमारी लौकी की सब्जी बनकर तैयार है | इसे गरमा गरम रोटी , चावल या फिर किसी और चीझ के साथ खा सकते है |

सुझाव:-

  • अगर आपको काम समय में सब्जी बनाना है तो लौकी और दाल को कुकर में २ सिटी लगाकर पका ले और उसके बाद सब्जी को फ्राई करे |
  • आप चाहे तो लौकी को बिना चना दाल के भी बना सकते है |
  • सब्जी में अगर ज्यादा पानी है तो उसे हमसे चलते हुए पकाये, जिससे की सब्जी जल्दी सुख जाएगी |

तो कैसी लगी हमारी लौकी की सब्जी बनाने की विधि? मुझे विश्वास है की आपको ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी | अगर आप चाहे तो इसे बिना चना दाल के भी सब्जी बना सकते है | अगर इस रेसिपी से जुड़ी आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

  1. रोटी मेकर में रोटी कैसे बनाते है?
  2. रुमाली रोटी बनाने की बेहद आसान विधि!
  3. रोटी कैसे बनाएं आसान तरके में |
  4. टोमेटो राइस कैसे बनाते है?
Summary
recipe image
Recipe Name
Healthy Lauki Ki Sabji recipe
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
41star1star1star1stargray Based on 15 Review(s)