रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo

!!NAVRATRI SPECIAL!!

!!रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!!

आज हम बनाने जा रहे है रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! (kadai paneer recipe in Hindi), कढ़ाई पनीर रेसिपी स्टेप बाय स्टेप(Kadhai paneer step by step), घर पे बनाना सीखे रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर!!!

कढ़ाई पनीर एक पंजाबी डिश है, जिसे दुनिया की लगभग सारे लोगो को पसंद आती है | इसे बनाने में थोड़ा सा ज्यादा मेहनत तो लगता है, लेकिन बनने के बाद जो इसका टेस्ट होता है ना, उससे मजा ही आ जाता है |
इसे हम ज्यादातर त्यौहार में या फिर किसी खास दिनों पे बनाते है | इसीलिए इस नवरात्री पे ये खास रेसिपी “कढ़ाई पनीर” बनाये |इसे बनने में ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट लगता हैं तो चलिए इसे देखते है की इसे कैसे बनाया जाता है और इसे बनने के लिए हाइमे किन किन चिझोन की जरुरत है | इसके लिए हमें चाहिए….

कढ़ाई पनीर बनाने की सामग्री:-

बेसन के बैटर क्र लिए:-

  • पनीर(Paneer): 250 ग्राम
  • दही(Curd)-1/2 cup
  • बेसन(Benson)-2-3 tbsp
  • धनिया पाउडर (Coriander Powder )-1/2 tsp
  • हल्दी पाउडर (Turmeric Powder )-1/4 tsp
  • कश्मीरी मिर्च पाउडर ( Red Chilli Powder)-1/2 tsp
  • जीरा पाउडर (Cumin Powder)-1/2 tsp
  • गरम मशाला (Garam Masala)-1/2 Tsp
  • नमक ( Salt)-1/2 Tsp

ग्रेवी के लिए:-

  • खडा गरम मसाला(Garam masala):(छोटी इलाइची,बड़ी इलाइची,दाल चीनी, लॉन्ग)
  • खडा धनिया(Coriander seeds): 1 Tsp
  • बटर (Butter-2-3 tbsp
  • तेल (Oil) – 5 tbsp
  • तेजपत्ता (Bay Leaf)- 2-3
  • जीरा (Cumin seeds)-1 Tsp
  • प्याज (Chopped Onion)-1-2 pieces
  • हरी मिर्च (Chopped Green Chilli)-1 piece
  • लहसुन अदरक पेस्ट (Ginger Garlic Paste)-1 Tsp
  • धनिया पाउडर(Coriander Powder)-1 Tsp
  • हल्दी पाउडर(Turmeric Powder)-1/2 Tsp
  • कश्मीरी मिर्च पाउडर (Kashmiri Red Chilli Powder)-1-1/2 Tsp
  • कसूरी मेथी (Kasuri Methi) -1 Tsp
  • नमक (साल्ट)- स्वाद अनुशार
  • टमाटर पेस्ट(Tomato puree)-3-4 pieces
  • गरम पानी (Warm Water) – 1 cup
  • किचन किंग मशाला (Kitchen King Masala -1 Tsp
  • धनिया पत्ता (Coriander Leaves)

आप पढ़ रहे है रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी! अगर ब्रेड से कोई और भी रेसिपी पढ़ना चाहते है तो #1. पालक पनीर कैसे बनाते है?और #2 पनीर चिली कैसे बनाते है? आप ये पढ़ सकते है |

कढ़ाई पनीर बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही ले ले, और उसमे बेसन डाल दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 1

2. फिर उसमे धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मशाला, नमक डाल दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 3

READ:- 30 मिनट में कुकर में केक बनाने की सबसे आसान विधि Eggless Cake Recipe In Cooker Step By Step [With Photo]

3. फिर उसे अच्छे से मिला ले |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 5

4. अब उसमे पनीर के टुकड़े डाल दे और अच्छे से मिला दे, और उसे 5 मिनट के लिए ढक कर रख दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 7

5. फिर गैस पे पैन रखे और उसमे बटर डाल दे और फिर उसमे पनीर के टुकड़े को डाल कर मध्यम आँच पर फ्राई करे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 9

6. हमारी पनीर लगभग फ्राई हो गयी है | अब गैस को बंद कर दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 11

7. फिर खड़ा धनिया और गरम मशाला को थोड़ा सा कुछ लेंगे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 13

8. फिर गैस पे कढ़ाई रखे और उसमे तेल डाल दे | फिर उसमे जीरा और तेजपत्ता डाल दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 15

9. फिर उसमे कुत्ते हुए गरम मशाले और धनिया को डाल दे और उसे २ मिनट तक फ्राई होने दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 17

10. फिर उसमे प्याज डाल दे और उसे भुने |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 19

11. फिर उसमे अदरक लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च को डाल दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 21

12. प्याज का रंग भूरी हो जाने पे उसमे धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च, कसूरी मेथी और नमक डाल कर उसे 2 मिनट तक मध्यम आँच पे भुने |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 23

13. फिर उसमे टमाटर का पेस्ट डाल दे और उसे ढक कर पकाये |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 25

14. जैसा की आप देख सकते है हमारी मशाला भून गयी है और तेल छोड़ने लगी है |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 27

15. फिर उसमे पानी डाल दे और उसमे उबाल आने तक छोड़ दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 29

16. फिर उसमे फ्राई की हुई पनीर को डाल दे और उसे 2 मिनट तक पकाये |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 31

17. फिर उसमे किचेन किंग मशाला डाल दे और उसे मिलाये |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 33

18. और लास्ट में उसमे धनिया पत्ता डाल दे |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 35

फिर उसे सर्विंग कटोरे में निकाल ले और हमारी कढ़ाई बनकर तैयार हो गयी है |

रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! kadai paneer recipe in Hindi Step by step with Photo Step 37

आप देख सकते है की हमारी कढ़ाई पनीर कितनी अच्छी हुई है |

सुझाव:-

  • कढ़ी पनीर में थोड़े बड़े बड़े पनीर के टुकड़े काटे, जिससे की पनीर मशाले के ऊपर दिखेंगे |
  • आप पनीर को बटर के बजाये तेल में भी फ्राई कर सकती है
  • साबुत(खड़े) मशाले डालने पे सब्जी का टेस्ट बहुत अच्छा आता है |
  • मशाला अच्छे से पक जाने पे उसमे से तेल छोड़ने लगती है |
  • गरम पानी डालने से मशाले की हिट कम नहीं होती है और इस वजह से शब्जी का टेस्ट बहुत अच्छी आती है |

तो ये थी हमारी आज की स्पेशल रेसिपी कढ़ाई पनीर !! मुझे विस्वास है कि आपको आज की रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी, अगर आपके पास तो इस रेसिपी से जुड़ी कोई डाउट है तो आप बेझिझक पूछ सकते है मै कोशिस करुँगी कि आपके डाउट को जल्द से जल्द खत्म कर दूँ |और इसके अलावा अगर आपको किसी और रेसिपी के बारे में जानना है जो कि मैंने अभी तक नहीं बताया है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है और मै उसे अपने अगले पोस्ट के जरिये बता दूंगी |

Photo credit goes to Nirmala Ji.

You Also May Like:-

  1. ज़ीरा राइस  कैसे बनाते है?
  2. सोया चंक्स पुलाव कैसे बनाते है?
  3. 3 सबसे आसान रोटी, फुल्का और चपाती बनाने की विधि!!
  4. आलू पराठा बनाने की सबसे आसान विधि!
Summary
recipe image
Recipe Name
रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!!
Author Name
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 5 Review(s)
REVIEW OVERVIEW
रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!!
kadai-paneer-recipe-in-hindi!!NAVRATRI SPECIAL!! !!रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! आज हम बनाने जा रहे है रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर रेसिपी!! (kadai paneer recipe in Hindi), कढ़ाई पनीर रेसिपी स्टेप बाय स्टेप(Kadhai paneer step by step), घर पे बनाना सीखे रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाई पनीर!!! कढ़ाई पनीर एक पंजाबी डिश है, जिसे...