हम हमेशा confused रहते है की सुबह के नास्ते में क्या बनाया जाये जो घर के सारे लोगों तो पसंद आये, और वो टेस्टी हो और हेअल्थी भी और जो काम समय में बन जाये |इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए Top 4 Puri recipes ले के आयी हु जिसे बनाना बहुत आसान है और तो प्लेन पूरी जैसा boring नहीं है |तो फटाफट वो चारो पूरियां दिखा देती हु आपको…
1. आलू पूरी
आलू पूरी एक पॉपुलर भारतीय नाश्ते की रेसिपी है जिसमें गरमा गरम पूरी के अंदर आलू का मसाला भरा जाता है। इसे दही या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करना एक स्वादिष्ट अनुभव होता है।
2. पालक पूरी
पालक पूरी एक स्वस्थ और ताजगी से भरपूर विकल्प है। इसमें हरा पालक और मसालों से भरा हुआ आटा होता है, जिससे यह एक न्यूट्रीशनल नाश्ता बनता है।
3. मेथी पूरी
मेथी पूरी में मेथी के पत्ते मिलाकर बनाई जाती है, जिससे यह न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।
4. मसाला पूरी
मसाला पूरी एक उत्तेजक और तीखा विकल्प है। इसमें अनेक प्रकार के मसाले मिलते हैं, जो इसे एक दिलचस्प और अद्भुत स्वाद बनाते हैं। इसे दही, अचार या रायता के साथ परोसना एक अच्छा विचार हो सकता है।
मुझे विश्वास है की आपको के चारो पूरी बहुत पसंद आयी होगी और आप ऐसे घर पर जरूर बनाएंगे | मिलते है किसी और मजेदार रेसिपीज के साथ…