केले का शेक कैसे बनाते है?How to make Banana Shake?Step-By-Step

How to make Banana Shake ?[Kele ka Shake kaise banate hai ?(Step-By-Step)

केले का शेक कैसे बनाते है?

गर्मियों के दिनों में ये बहुत ही फायदेमंद साबित होती है क्योंकि मसालेदार खाना तो बिलकुल भी खाने का मैं नहीं करता है , केला ऐसे ही खाना ज्यादा लोगो को पसंद नहीं है लेकिन शेक को कोई मन नहीं कर पता | इतना ही नहीं अगर आपकी बात करे तो आपके साथ भी ऐसा होता होगा आपको कुछ खाने का या पिने का मन होता है लेकिन आप मार्किट जाकर लाने के डर से अपने मैं को रोक लेते है तो अब्ब ऐसा नहीं होगा अब मैं आपको बताउंगी कि कैसे घर में ही मार्किट से अच्छी बनाया जा सकता है तो चलिए शुरू करते है….

सामग्री:-

  • दूध 1/2 K G (Half KG)
  • 2 पका हुआ केला
  • चीनी (स्वाद अनुसार)
  • इलाइची 2 – 3 पिस (बुक ले)
  • 1/2 चम्मच जायफल
  • बर्फ के 4 -5 टुकड़े

आप पढ़ रहे है कि केले का शेक कैसे बनाते है? अगर आप कुछ और रेसिपी के बारे में पढ़ना चाहे तो ये पढ़ सकते है Kharbuja Sheke kaise banate hai?और आप कुछ चटपटा बनाना चाहते है तो आप ये पढ़े:Aalu Chana Chart kaise banate hai?

बनाने की सामग्री :- 

  1. सबसे पहले केले को छीलकर छोटे -छोटे काट ले और उसे गीजर में डाल दे |
  2. और उसमे इलाइची चीनी और जायफल डाल दे |
  3. और उसके बाद दूध डाल दे और गीजर बंद कर दे और मिक्सचर चला दे |
  4. फिर थोड़ी देर बाद मिक्सचर बंद कर दे |
  5. इसका सके बनाने में ठोस सा टाइम लगता है तो आपको मिक्सी 2-3 बार चकना पड़ेगा | आप गिजर बंद करने के बाद देख ले कि शेक अच्छे से बानी है या नहीं |
  6. फिर उसे गीजरखोले और फिर उसमे बर्फ डाल दे |और फिर एक बार गीजर चला दे|
  7. फिर गीजर खोले और अब उस शेक को ग्लास में डाले
  8. और उस के ऊपर हल्का इलाइची का पॉउडर डाल दे ताकि वो देखने में अच्छा लगे अगर आप चाहे तो किसी और तरीके से भी सजा सकते है उसे सर्व करे |

मुझे विश्वास है कि आपको ये रेसिपी पसंद आयी होगी अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते है जो कि मैंने अभी तक नहीं लिखा है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और मैं अपने अगले पोस्ट में उस रेसिपी के बारे में बता दूंगी |

You may like also:-

  1. चन्ना उसल कैसे बनाते है? How to make Chana usal?
  2. Moong Usal kaise banate hai? 
  3. कॉफ़ी कैसे बनाते है? How to make coffee?